उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते 6 गोल्ड, 4 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मेडल
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) द फाइटर कराते लीग चैंपियनशिप जावरा, जिला रतलाम में आयोजित सब जूनियर, जूनियर, सीनियर कराटे चैंपियनशिप में यूनिवर्सल स्पोर्ट्स कराटे अकादमी से उज्जैन के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 4 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। सम्भागीय कराते प्रमुख कोच नेशनल रेफरी जज सेंसई डी.आर. कवरेती ने बताया कि सीनियर ब्लैक बेल्ट खिलाडी ऋतू परमार ने काता मे गोल्ड मैडल, कुमिते मे सिल्वर मैडल, किरण धानक ने कुमिते मे गोल्ड मैडल, ब्लो बेल्ट खिलाडी कविता मेकालिया ने कुमिते मे ब्रान्ज मैडल, सलोनी चौधरी ने काता मे गोल्ड, कुमिते मे सिल्वर मैडल, ब्लो बेल्ट खिलाडी कृतिका चौहान ने गोल्ड मैडल कुमिते, माही बैरागी ने कुमिते ब्रांज मैडल, प्रथा ठाकुर ब्रांज मैडल कुमिते में, पियूष सोंगरा ब्रांज मैडल कुमिते में जीता। पहली बार 8 खिलाड़ियों ने (एमपीएसकेए) नेशनल कराते लीग चैम्पियनशिप 2023 जावरा डिस्ट्रिक रतलाम में उज्जैन की कराते दोजो टीम से चयनित होकर यूनिवर्सल स्पोर्ट्स कराते अकादमी इंडियन कराटे सम्भाग उज्जैन शहर का गौरव बढ़ाया है।