राज्य स्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में देवास को स्वर्णिम सफलता
दैनिक अवंतिका(देवास) जिला बास्केटबॉल संघ सचिव संजय पाटिल ने बताया कि 4 नवम्बर से 8 नवम्बर तक रतलाम कारपोरेशन एरिया द्वारा रेल्वे ग्राउंड रतलाम में 73वी मध्यप्रदेश राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमे मध्यप्रदेश के सभी संभागों ने प्रतिभागिता की। बालक वर्ग में देवास बास्केटबॉल संघ की टीम ने अपने प्रारंभिक मुकाबलो में शहडोल, जोफ जबलपुर ओर ग्वालियर की टीमो को पराजित किया। उसके बाद क्वार्टर फाइनल मैच में इंदौर ओर सेमीफाइनल में साई सेंटर जबलपुर को पराजित किया। फाइनल मुकाबले में देवास ने रतलाम को 94-76 के स्कोर के साथ पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। देवास बास्केटबॉल टीम के कप्तान गौतम पाल को स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय बास्केटबॉल संघ के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल थे। श्री पाटिल ने यह भी बताया कि इस स्पर्धा में से चयनित खिलाड़ी जनवरी 2024 में भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे। टीम के कोच देवास खेल विभाग में पदस्थ एन. आई. एस कोच धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर एवं मैनेजर वीरेन्द्र ठाकुर थे। टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष मनीष पनवार, रईस खान, हेमेंद्र निगम(काकू), शक्ति गौड़, संतोष गौड़,भारत राजपूत, हेमंत जोशी संग्राम साठे, चंदू शुक्ला, निसार खान, आकाश अवस्थी, पवन वर्मा, हरीश मालवीय आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।