बाइक सवार 2 युवको के पास मिले 16.87 लाख रुपये नगद -कार चालक भी नहीं दे पाया 1 लाख रुपयों का प्रमाण

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निर्वाचन आयोग ने 50 हजार रुपयों से अधिक के साथ परिवहन करने पर पुख्ता दस्तावेज साथ रखने के निर्देश जारी किये गये है। दस्तावेज और प्रमाण नहीं होने पर राशि जप्त करने के लिये एसएसटी पाइंट बनाए गये है। जहां पुलिस और एफएसटी चैकिंग कर रही है। गुरूवार को 2 बाइक सवारों के पास से 16 लाख 87 हजार रुपये बरामद किये गये है। 17 नवंबर को म.प्र. विधानसभा की 230 सीटो पर मतदान होना है। जिसकी आदर्श आचार संहिता 9 अक्टूबर को लागू कर दी गई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने सख्त निर्देश जारी किये थे कि 50 हजार से अधिक राशि के साथ परिवहन करने पर संबंधित को दस्तावेजों के साथ रुपयों का प्रमाण दिखाना होगा। निर्वाचन आयोग ने शहर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रशासनिक और पुलिस की टीम का गठन कर एसएसटी पाइंट बनाए थे। जहां एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) पहुंचकर वीडियोग्राफी के साथ वाहनों की चैकिंग कर रही है। गुरूवार को महिदपुररोड थाना क्षेत्र के डूंगरिया फंटा एसएसटी पाइंट पर वाहनों की जांच चल रही थी। उसी दौरान बाइक सवार सुरेश पिता भैरूलाल निवासी ग्राम तरनोद को रोक उसके झोले की तलाशी लगी गई। जिसमें 14 लाख 97 हजार रुपये नगद रखे होना सामने आये। पूछताछ करने पर बाइक चालक रुपयों के संबंध में पुख्ता दस्तावेज और प्रमाण नहीं दे पाया। एफएसटी की टीम ने राशि जप्त करने की कार्रवाई की। कुछ देर बाद बाइक पर सवार अंतिम पिता छगनलाल पाटीदार निवासी ग्राम कराडिया जिला रतलाम को रोका गया। उसके पास से 1 लाख 90 हजार रुपये केश मिले। वैधानिक दस्तावेज नहीं होने पर एसएसटी पाइंट प्रभारी भूपेंद्र साहू, सहायक महेन्द्र सोलंकी, एएसआई सीताराम भूरिया और सीआरपीएफ कमांडेंट राजेश त्रिपाठी, थाना प्रभारी मदन पवांर की टीम ने जप्त करने की कार्रवाई की। चैकिंग के दौरान चिनमगंज और यातायात पुलिस ने एमआर-5 मार्ग पर रणकेश्वरधाम मंदिर के पास चैकिंग पाइंट लगाया था। जहां से गुजर रही कार क्रमांक  एमपी 09 जेझजी 0893 को रोक जांच की। सीट के नीचे से 1 लाख रुपये नगद मिलने पर चालक से पूछताछ की गई, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं होने पर 1 लाख रुपये जप्त किये गये है। 110 स्थाई और गिरफ्तारी वारंट तामिल आदर्श आचार संहिता में पुलिस वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान चला रही है। गुरूवार को पुलिस विभाग के आंकड़ो से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 110 वारंट तामिल कराये गये है। जिसमें 32 स्थाई और 78 गिरफ्तारी वारंट शामिल है। पुलिस ने 81 लोगों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 9 बदमाशों के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई के साथ 65 के खिलाफ धारा 107, 116 और 7 बदमाशों के खिलाफ धारा 110 में बाउंट ओव्हर की कार्रवाई की है।