जिला अस्पताल में सिविल सर्जन का औचक निरीक्षण,,,ड्यूटी से नदारत कर्मचारी का कटेगा एक दिन का वेतन
उज्जैन। जिला अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा अटेंडेंस न लगाने और ड्यूटी से नदारत रहने की शिकायत मिलने के बाद आज सिविल सर्जन द्वारा औचक निरीक्षण किया। जिसमें कर्मचारियों के अटेंडेंस रजिस्टर चेक किए गए साथ ही कर्मचारियों द्वारा शासन की सार्थक एप का विरोध किया गया था उसके बारे में भी सिविल सर्जन ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसे आगे बड़े अधिकारियों को फॉरवर्ड कर दिया है । अब यह शासन का निर्णय होगा कि कर्मचारी सार्थक ऐप से अपनी अटेंडेंस लगाएगी या नहीं । फिलहाल जो कर्मचारी ड्यूटी से नदारत पाया गया है उनकी एक दिन की सैलरी काटी जाएगी साथ ही अटेंडेंस लगाने के बाद कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद रहे इसका भी विशेष ध्यान देने की बात सिविल सर्जन ने अपने निरीक्षण के दौरान कही है।