विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस को अपनी दुकान बंद का आभास… मोदी जी के आने के बाद देश के अर्थव्यवस्था में बदलाव

इंदौर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्रमांक 1 से प्रत्याशी  कैलाश विजयवर्गीय ने अभय प्रशाल स्थित संभागीय मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया ।  इस अवसर पर  विजयवर्गीय ने कहा कि कॉन्ग्रेस का दोहरा चरित्र हमेशा ही दिखाई देता है ,जब जब उन्हें लगता है हारने वाले है तो दोष देने का काम करते हैं , कभी चुनाव आयोग को कभी ईवीएम जबकि इसी ईवीएम से चुनाव अन्य राज्य में हुए हैं ,कांग्रेस को हार का डर इसलिए वे आरोप लगा रहे हैं।

इन्हे आभास हो चुका है की दुकान बन्द होने वाली है, कांग्रेस का विकास पर विश्वाश न ही चुनाव आयोग पर और न ही ईवीएम पर , श्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मोदी जी के आने के बाद देश की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी हुई है और पाकिस्तान में भुखमरी बढ़ी है,पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस का प्रेम क्यों रहता है यह समझ के बहार है।

Author: Dainik Awantika