राहुल गांधी ने जबलपुर में किया रोड शो आम सभा में राहुल बरसे मोदी और शिवराज पर

जबलपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का जबलपुर आगमन हुआ विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गाँधी ने पश्चिम विधानसभा के अलावा जबलपुर पूर्व विधानसभा में रोड शो किया। पूर्व विधानसभा के कांचघर में राहुल गाँधी ने रोड शो के अलावा एक जनसभा को सम्बोधित किया। राहुल गाँधी जनसभा में शिवराज सिंह और प्रधान मंत्री मोदी पर लगातार तीखे सवाल करते रहे। राहुल गाँधी ने मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाला, सहित कई मुद्दों पर शिवराज सिंह पर जमकर बरसे।

राहुल गांधी ने कहा की मप्र में कांग्रेस पार्टी आने के बाद जाति जनगणना कराई जायेगी , गरीब लोगो को रसोई गैस 500 रुपये प्रति सिलेंडर दिया जाएगा। राहुल गांधी ने आगे कहा की मप्र में दलितों और आदिवासियों का शोषण किया जा रहा था। दलित, आदिवासियों के अलावा पिछड़ा वर्ग के लोगो को भी प्रदेश में न्याय नहीं मिल रहा है। राहुल ने कहा की जबलपुर के लोगो को इलाज के लिए अमरावती ट्रैन में बैठकर नागपुर जाना पड़ता है। प्रदेश में सरकार बनने के बाद नागपुर जैसा इलाज जबलपुर सहित प्रदेश में दिया गया है।