महर्षि श्रृंग समाजोत्थान समिति ने गरीब बस्तियों में वितरित की मिठाई-नमकीन

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) महर्षि श्रृंग महाराज जिन्होंने राजा दशरथजी को पुत्रेष्ठी यज्ञ करवाया था जिसके फलस्वरूप भगवान राम का जन्म हुआ था। ऐसे महान ऋषि वंशजों द्वारा प्रत्येक हिन्दू परिवार में खुशियों वाली दीपावली हो इस उद्देश्य से 5100 पैकेट दिवाली मिठाई-नमकीन आदि सामग्री उज्जैन की सेवा बस्तियों में समाजजनो द्वारा वितरित की गई। प्रचार प्रमुख प्रवीण भट्ट एवं संयोजक महेश तिवारी ने बताया कि प्रथम चरण में महर्षि श्रृंग समाजोत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित ह्लघर घर दिवाली-हर घर दिवालीह्व कार्यक्रम के तहत माता गुजरी बस्ती भेरूनाला, कवेलू कारखाना झुग्गियों नीलगंगा, रेती घाट ईंट भट्टा इन्दौर रोड सहित अन्य स्थानों पर मिठाई-नमकीन आदि वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक एवं महाप्रबंधक अनिल उपाध्याय, संयोजक महेश तिवारी, सह संयोजक ललिता तिवारी, वितरण समिति के किशन गोपाल तिवारी, प्रवीण भट्ट, सतीश कविश्वर, योगेश जोशी, रूपनारायणजी, डॉ. जगदीश शर्मा, जुगल तिवारी, रितेश शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, पद्मा शर्मा आदि समाजजन, मातृशक्ति उपस्थित रहे।