पाठ्यक्रम में अनिवार्य हो श्री गीता : डॉ. शीतल कुमार

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) गीता केंद्र ,श्री गुरुकुल में पाक्षिक उद्बोधन के दौरान मैनेजमेंट गुरु डॉ. शीतल कुमार ने उक्त बात कही। आपने कहा श्री गीता को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शीघ्र ही शामिल होना चाहिए।श्री गीता समग्र मानवता को शांति और भाईचारे का संदेश देती है, साथ ही प्रशासन एवं प्रबंधकीय नीतियों का पाठ भी पढ़ाती है। जीवन प्रबंधन के महत्वपूर्ण सोपनो पर श्री गीता का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है आज आवश्यकता इस बात की है कि नई पीढ़ी को श्री गीता के जीवन मूल्यों से अवगत कराया जाए। इस अवसर पर गुरुकुल में प्रशिक्षणार्थियों ने कुछ महत्वपूर्ण श्लोकों का सस्वर पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन कविता शर्मा ने किया ।