सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज कराने में विसंगतियां स्वास्थ्यकर्मी बोले इस पर रोक लगाएं
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति कराने के आदेश के विरोध में न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने संभागीय अध्यक्ष एमआर मंसूरी के नेतृत्व में एवं ब्लॉक अध्यक्ष महेश धनेरिया, जिला संरक्षक तुफान सिंह चौहान, कार्य. ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पंचोली की विशेष उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल के नाम मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्रसिंह अजनार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंगोरिया ब्लॉक बड़नगर में ज्ञापन सौंपा तथा कहा कि सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज कराने में अनेक विसंगतियां है जो दूर करना आवश्यक है। एमआर मंसूरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारीयों की उपस्थिति सार्थक एप से होने को जोर दिया जा रहा है। जबकि इस विभाग में फिल्ड स्टॉफ अधिक है। एचई, एनएमए, बी.ई., एमआई, बीपीएम, बीसीएम, एलएचव्ही, एमपीएस, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू जैसे पद पर काम करने वाले कर्मचारियों को अधिकांश कार्य फिल्ड में मैदानी रूप में करना पड़ता है। जिसमें अनेक प्रकार की विसंगतिया उत्पन्न हो रही है। नेटवर्क ना मिलना, लाईट का बंद होना, सर्वर डाउन होना वहीं वर्तमान में कुछ कर्मचारी कि पेड मोबाईल चलाते है। लघु कर्मचारी बिना कम्प्युटर दक्ष एवं तकनीकि अभाव का होना आदि प्रमुख समस्या होने से उपस्थिति अंकित करवाने में असुविधा एवं परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में शिक्षा विभाग में भी सार्थक एप लागु किया गया था जो कि तकनिकि समस्या होने के कारण कुछ दिन पश्चात ही बंद कर दिया गया था। विभिन्न ग्रामो में टीकाकरण, समय-समय पर सीएचसी, पीएचसी व जिला स्तर की बैठक का आयोजन एवं त्योहारों के दौरान आकस्मिक ड्यूटिया जैसे शिवरात्री. पंचकोशी की ड्यूटिया एवं चक्रानुक्रम में ड्यूटियों का होना। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन जो कि आपतकालीन सेवाओं की प्रदायगी सुनिश्चित करता है। ऐसे विभाग में कार्यरत चिकित्सको अधिकारीयों, कर्मचारीयों को ड्युटी समय की अनिश्चिता एवं परिवर्तनशिलता का सुक्ष्म परीक्षण करने के पश्चात तथा इसकी उपयोगीता सुनिश्चित होने पर इसे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा म.प्र. शासन के स्वास्थ्य विभाग में लागु नही किया जावे। व्यवहारीक कठिनाईयो को ध्यान में रखते हुए समस्त संगठनो के पदाधिकारियों से विभागीय अधिकारीयों से चर्चा कर दोनो पक्षों की सहमती तक इसे स्थगित रखा जावें। एमआर मंसूरी ने बताया कि न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को भी इस विषय में लगातार शिकायत मिल रही है। ऐसे में ब्लॉक मेडिकल आॅफिसर के माध्यम से सीएमएचओ से अनुरोध किया कि इस सार्थक एप के निर्णय को स्थगित कर रोक लगाई जाए। इस अवसर पर नानूराम मिमरोट, नारायण शर्मा, प्रज्ञा बैरागी, विक्की धनावत, शिवानी भारतीय, बबीता कतिया, सपना गुर्जर, पुजा दिया, राखी जाधव, कृति सलाम, सुशीला चौहान, कविश्री सिसोदिया, सुधा सेन, विजय गोलघाटे, लालू डुडवे, विमला गुर्जर, चेतन कोठार, शोभा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।