10 साल से फरार वारंटी पकड़ाया

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) सड़क दुर्घटना के मामले में 10 सालों से फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया था। आदर्श आचार संहिता में चलाए जा रहे वारंटियों की धरपकड़ अभियान में उक्त फरार वारंटी संदीप शर्मा मक्सीरोड केसर बाग कालोनी ने महाकाल पुलिस की गिर त में आ गया। वारंटी संदीप मूलरूप से रिंगनोद मक्सी का रहने वाला है, जो कुछ सालों से केसरबाग में रह रहा था, उसके खिलाफ वारंटी अभियान में पांच हजार का इनाम ाी घोषित किया गया था। 10 सालों से फरार वारंटी को पकडऩे में एएसआई चंद्रभानसिंह, प्रधान आरक्षक राजपाल यादव, भूपेन्द्रसिंह और सायबर सेल प्रधान आरक्षक प्रेम सबरवाल की भूमिका रही।

Author: Dainik Awantika