बिना लायसेंस पटाखे बेचते 2 हिरासत में

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) दीपावली से पहले बिना लायसेंस पटाखे बेचने वाले 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनके पास से 8 हजार से अधिक के पटाखे मिलने पर विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि उन्हेल रोड पर पॉल किराना दुकान से बिना लायसेंस पटाखों का कारोबार करने की खबर मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश मारी। किराना दुकान से 6 हजार से अधिक के पटाखे मिलना सामने आया। किराना दुकान संचालक औंकार पिता शिवचरण पाल को हिरासत में लिया गया और 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने भैरवगढ़ क्षेत्र में ही गणेश मंदिर के पास रहने वाले दिनेश पिता रतनलाल को पकड़ा है, जो बिना लायसेंस पटाखे बेचने का काम कर रहा था, उसके पास से 2 हजार रूपये कीमत के पटाखे बरामद होने पर विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।