लावारिस पड़े विद्युत ट्रांसफार्मरों को प्रशासन ने किया जप्त….चुनाव में प्रलोभन के लिए दिए जाने की आशंका
आलोट। विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की सख्ती के चलते प्रशासन द्वारा लगातार नगदी, सोना, चांदी के सहित मतदान को प्रभावित करने वाली वस्तुओं की जप्ती की जा रही है।
वहीं आलोट विधानसभा के ग्राम कलसिया से प्रशासन को सूचना मिली कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए 12 ट्रांसफार्मर अवैध रूप से ग्राम कलसिया के में रखे हुए हैं, इसके बाद तत्काल प्रशासन का अमला जिसमें तहसीलदार आलोट सोनम भगत, थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक, विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री दीपक शर्मा एवं अन्य प्रशासन मौके पर पहुंचा जहां वहां के सरपंच के घर के बाहर रखे 5 ट्रांसफार्मर एवं स्कूल भवन के पास रखें 7 ट्रांसफार्मर कुल 12 विद्युत ट्रांसफार्मर जप्त किये, ग्रामीण जनों से पूछने पर किसी प्रकार के दस्तावेज या साक्ष्य उपलब्ध नहीं करने पर विद्युत ट्रांसफार्मर को आलोट थाना पुलिस को सुपूर्द किए गए हैं, और मामला जांच में लिया है।
वही ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान समय में रबी की फसल की बोवनी हो चुकी है एवं विद्युत मंडल द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने के बाद किसान स्वयं के खर्चे पर ट्रांसफार्मर ला रहे हैं यहां रखे ट्रांसफार्मर भी गांव के किसानों द्वारा पैसे इकट्ठे कर मंगवाए गए थे जिन्हें किसी की शिकायत पर प्रशासन ने जब तक किया है जो कि सरासर गलत है विद्युत नहीं मिलने से फसलें खराब होगी इसलिए ट्रांसफार्मर को तुरंत लौटाएं जाये।
प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू भी थाने पहुंचे एवं एसडीएम एवं एस डी ओ पी से चर्चा कर कार्रवाई को गलत बताते हुए जप्त विद्युत ट्रांसफार्मर किसानों को लौटाने की मांग की।
यहां बता दे की इससे पूर्व ग्राम झांगरिया में एक और विद्युत ट्रांसफर का मामला सामने आया था जिसमें कथित रूप से निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू का नाम ग्रामीण जनों द्वारा बताया गया था, सूत्रों की माने तो ऐसे विद्युत ट्रांसफॉर्मर ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने के लिए क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर दिए जाने की चर्चा भी आम है।