विश्व शांति व समृद्धि के लिए डाली हजारों आहुतियां, 4 घंटे तक चला पूरा अनुष्ठान

नगर प्रतिनिधि (उज्जैन) दीपावली की पूर्व बेला रूप चतुर्दशी पर शनिवार सुबह 9 बजे से खाराकुआ स्थित श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ तीर्थ खाराकुआ पर अधिष्टायक देव श्री घंटाकर्ण महावीर का 11 कुंडीय हवन अनुष्ठान शास्त्रोक्त विधान से हुआ। विश्व कल्याण एवं समस्त प्राणियों के सुख समृद्धि के लिए हजारों आहुतियां डाली गयी। श्री जैन श्वेतांबर (छोटे साथ) युवा संघ द्वारा आयोजित इस हवन एवं महापूजन कार्यक्रम में सैकड़ों समाज जन शामिल हुए। कार्यदक्ष सरलमना आचार्य श्री मतिचंद्र सागर सूरी जी महाराज सा एवं साध्वी श्री सौम्यवंदना श्रीजी की निश्रा में करीब 4 घंटे विधान चला जिसमे उपस्थित जन सुमधुर भक्ति गीतों पर झूम उठे। युवा संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राहुल कटारिया एवं युवा संघ अध्यक्ष श्रीपाल रजावत के अनुसार आयोजन का यह पांचवा वर्ष है। इस दौरान श्री घंटाकर्ण महावीर को स्वर्ण वरक से श्रृंगारित किया गया। विभिन्न द्रव्य नैवेद्य अर्पित कर विशिष्ट सामग्री आहुति में डाली गई। हवन कि मुख्य पीठिका के लाभार्थी अनिल कुमार, राहुल जी आकाश शेखावत, दो सह पीठिका लाभार्थी भेरुलाल जी छाजेड़ सुवासरा वाला एवं आदेश कुमार डॉ. सुभाष जैन परिवार रहे। युवा संघ की ओर से जयंतीलाल जैन तेलवाला, नरेंद्र जैन दलाल, अशोक हरणीया, संजय पावेचा, ओम जैन, प्रेम कुमार कटारिया, पुनीत जैन, प्रदीप नाहर, आकाश शेखावत, राहुल शेखावत, राजेश कटारिया, मनीष कटारिया, तनिष्क जैन, गौरव तरसिंग आदि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया। विधिकारक बृजेश श्रीश्रीमाल एवं सुजानमल रजावत, लोकेश सालेचा ने हवन संपन्न कराया। सुवासरा के गायक संजय छाजेड़ एवं यश जैन उज्जैन एंड पार्टी ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुत देकर समा बांधा। महापूजन में शामिल लोगों को श्री घंटाकर्ण महावीर का विशिष्ट यंत्र मंत्रों द्वारा पूजित कर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के चलते मंदिर परिसर में आकर्षक साज सज्जा भी की गई थी। इस अवसर पर, संजय जैन खलीवाला, सुशील जैन, सुदीप धींग, अभय जैन भैया, सुनील जैन, नेमीचंद छाजेड़, प्रसन्न जैन, निलेश सिरोलिया,सौरभ जैन, सौरभ कटारिया, अमित भंसाली, मनीष कटारिया, अभय जैन खालीवाला, राजेश कटारिया, सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।