समावेशी, विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान के लिए किया प्रेरित

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी इकाई, मतदाता जागरूकता क्लब एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में चल रहे लोकतंत्र के दीपोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिवस महाविद्यालय में दीप प्रज्वलित कर समावेशी, सुगम, विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान का संदेश दिया गया। स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला यूथ स्वीप कोआॅर्डिनेटर डॉ प्रदीप लाखरे ने शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र का सम्मान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एनएसएस एवं एनसीसी के छात्रों द्वारा गोद ग्राम एवं स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों में मताधिकार के उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. रोहिताश्व शर्मा, डॉ. जीवन सिंह सोलंकी, पी.परमार मुख्य लिपिक, डॉ मुनीन्द्र सिंह, डॉ विशाल टाकले, लखन, अनिल, श्याम, भरत, प्रदीप, कमल आदि ने भागीदारी की।