भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय द्वारा आलोट विधानसभा में किया जा रहा लगातार जनसंपर्क
दैनिक अवंतिका(आलोट) विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर चिंतामणि मालवीय का जनसंपर्क लगातार जारी है, शनिवार को दूधिया खासपूरा गुलबालोद, बगुनिया , डेहरी ,कछालिया ,भूतिया ,काजाखेड़ी बामन खेड़ी पीपल खेड़ी सूरजना आदि जगह जनसंपर्क हुआ , हर गांव में ग्रामीण जनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर चिंतामणि मालविय का स्वागत किया गया, इस दौरान मालवीय ने कहा कि विधायक बनने के बाद आलोट में ही मकान बनाकर रहूंगा, साथ ही किसी भी कार्यकर्ता का यदि कोई काम के लिए आधी रात को भी मुझे फोन लगाएंगे तो मैं फोन पर ही करवा दूंगा, इस प्रकार के वादों से जनता को संतुष्ट करने की कोशिश की जा रही है जनसंपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के आने को कार्य करता भी उपस्थित रहे।