अब इंदौर में ही होगा रेल इंजनों का रख-रखाव। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर बनकर तैयार हुआ इलेक्ट्रिक लोको ट्रिप शेड
दैनिक अवंतिका(इंदौर) रेल इंजनों के सामान्य रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल व्दार इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक लोको ट्रिप शेड का निर्माण कराया गया है। इसके चलते, अब रेल इंजनों का सामान्य रख- रखाव इंदौर में ही होगा और उन्हें रतलाम या बड़ोदरा नहीं भेजना पड़ेगा। इंदौर से चलने वाली 48 जोड़ी ट्रेनों के रेल इंजनों के रख-रखाव के लिए लंबे समय से इलेक्ट्रिक लोको ट्रिप शेड की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी के चलते, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन स्थित माल गोडाउन के पास 3 करोड़ रुपए की लागत से 707.20 वर्गमीटर जमीन पर इस शेड का निर्माण कराया गया है। यहा पर सामान्य खराबी होने पर रेल इंजनों का रख-रखाव हो सकेगा । रतलाम या लगभग डेढ साल पहले शुरू हुआ शेड निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है और जल्द यहां पर रेल इंजनों का रख रखाव शुरू कर दिया जाएगा। इंदौर से बढेगा ट्रेनों का मूवमेंट रेल अधिकारियों के मुताबिक अभी तक महू और इंदौर में रेल कोचों के सामान्य रख-रखाव की व्यवस्था थी, किन्तु रेल इंजनों के रख-रखाव के लिए कोई इंतजाम नहीं थे। वैसे भी खंडवा- ईदी जैसे लाइन, लाइन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इंदौर से ट्रेनों का मूवमेंट भी और बढ जाएगा। इस वजह से भी यहां पर इलेक्ट्रिक लोको ट्रिप शेड का निर्माण किया गया है।