आज कार्तिक चौक के श्री वीर हनुमान को अन्नकूट, गोवर्धन पर्वत की झांकी – ढोल-ढमाकों से महाआरती, समाजसेवियों का सम्मान
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) महाकाल वन कार्तिक चौक कुम्हारवाड़ा में विराजित प्राचीन दक्षिण मुखी श्री वीर हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की परंपरा अनुसार दीपावली पर्व के पश्चात पुजारी परिवार द्वारा 14 नवंबर को अन्नकूट लगाया जाएगा।मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया इस अवसर पर गोवर्धन पर्वत की झांकी सजाई जाएगी। पर्वत के अंदर विराजित श्री वीर हनुमान जी महाराज को 80 तरह के पकवानों का भोग लगाया जाएगा। मंदिर में फूलों की सजावट के बीच हनुमान जी के शाम 6 बजे से दिव्य शृंगार दर्शन होंगे। रात 8 बजे 5 ढोल-ढमाकों से महाआरती की जाएगी। समाज के वरिष्ठों एवं जनप्रतिनिधियों का श्री वीर हनुमान भक्त मंडल एवं पुजारी परिवार की ओर से सम्मान किया जाएगा। पुजारी परिवार एवं भक्त मंडल ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में अन्नकूट दर्शन का पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।