दीपावली की रात सुलगी आग, दौड़ती रही निगम की दमकले -पटाखों की चिंगारी से पाइपो में लगी आग, दुकाने भी जली

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) दीपावली की रात कई स्थानों पर अगजनी की घटनाएं होना सामने आई। आग पर काबू पाने के लिये नगर निगम की दमकले रातभर दौड़ लगाती रही। आगजनी की बड़ी घटना गऊघाट पीएचई कार्यालय के बाहर होना सामने आया है। जहां प्लास्टिक के पाइपो में भीषण आग लगी थी।नीलगंगा थाना क्षेत्र के गऊघाट स्थित पीएचई कार्यालय के बाहर रविवार-सोमवार रात में अचानक प्लास्टिक के पाइपों से ऊंची लपटे उठने लगी। क्षेत्र में धुएं का गुब्बार दिखाई देने पर लोगों ने पुलिस को नगर निगम की फायर बिग्रेड को सूचना दी। एक के बाद एक तीन दमकले मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये गये। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दर्जनों पाइप जल चुके थे। आगजनी ने लाखों का शासकीय नुकसान होना सामने आया है।गोपाल मंदिर क्षेत्र में 2 जगह आगजनीदीपावली की रात गोपाल मंदिर क्षेत्र में दो जगह आगजनी होना सामने आया। पहले पुराने रीगल टॉकिज की छत पर सूखी घास में लगी आग की लपटे देख हडकंप मच गया। वर्षो से बंद टाकिज की छत पर पटाखे की चिंगारी गिरने से घास में आग लगना बताया जा रहा है। आग ऊंचाई पर होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। दूसरी आगजनी की घटना गोपाल मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर छत्री चौक क्षेत्र में मोची की दुकान में आग लगी। पटाखे की चिंगारी से तीन दुकाने लपटो से घिर गई थी। जिस पर फायर बिग्रेड की दमकलों ने पहुंचकर काबू पाया।खाकचौक पर जला रेस्टोरेंटचिमनगंज थाना क्षेत्र के खाकचौक क्षेत्र में बने रेस्टोरेंट में भी आग लगने की जानकारी सामने आई। अलसुबह हुई आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। इससे पहले दीपावली की अलसुबह रविवार को निजातपुरा में भीषण आगजनी हुई थी। सागर लेक्स दुकान की ऊपरी मंजिल पर लगी आग से 2 मंजिला ावन लपटो से घिर गया था। जिसमें दुकान संचालक और उनका भाई झुलसा है। 8 दमकलों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया था। टॉवर चौक पर बन रहा था खतरा दीपवाली पर लक्ष्मी पूजन के बाद टॉवर चौक पर जमकर आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ था। आसपास के व्यापारियों और उनके परिवारजनों ने जमकर पटाखे छोड़े। इस दौरान पटाखे जलाकर फेंक जा रहे थे, जिससे आने-जाने वालों के खतरा बना हुआ था। राकेट और हिंगोट चलाये जा रहे थे, जो ऊंची बिल्डिंगो पर जाकर गिर रहे थे। गनीमत रही कि बड़ी जनहानि होना सामने नहीं आया।