कर सलाहकार संघ के नवीन पदाधिकारियों का किया सम्मान

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कर सलाहकार संघ की कार्यकारणी बैठक संघ के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी द्वारा की गई। बैठक में संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं मार्गदर्शक एड. विजय नवलखा को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स सेंट्रल झोन अध्यक्ष मनोनीत होने एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्य पीके दास को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत होने पर अभिनंदन किया गया। बैठक में संघ के कार्यकारणी सदस्यों द्वारा आने वाले चुनाव में अपना मत डालने का भी वचन लिया एवं अपने अपने संपर्क में आने वाले हर एक इंसान को मत डालने के प्रोत्साहित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सचिव अमोल जोशी, सह सचिव प्रीतेश नागर, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, संघ के मार्गदर्शक सुरेश जैन एवं हेमंत भावलकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Author: Dainik Awantika