निगम आयुक्त ने की गोवर्धन पूजा

दैनिक अवंतिका (उज्जैन): मंगलवार को गोवर्धन पूजन के अवसर पर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा नगर निगम द्वारा संचालित रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला पर विधि विधान से गोवर्धन पूजन कर गौ शाला में गाय माता की सेवा करते हुए गुड़, चरी खिलाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती पूजा गोयल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, गौशाला के प्रभारी श्री एम.के. पांडे एवं कपिल गौशाला में सेवा करने वाले डॉक्टर जगदीश जी, गौसेवक दशरथ जी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika