शहर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन…कई धार्मिक स्थानों पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव
इंदौर। दीपावली के बाद पड़वा मंगलवार को मनाई गई। शहरभर में ज्यादातर स्थानों पर अन्नकूट महोत्सव हुआ। भगवान को 56 भोग लगाए गए। महाआरती हुई। एयरपोर्ट रोड स्थित दास हनुमान बगीची में हुए आयोजन में हजारों भक्त शामिल हुए। देर रात तक महाप्रसादी चलती रही। श्रीदास हनुमान बगीची जय सियाराम बाबा स्मृति धार्मिक एवं सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा श्री दास हनुमान बगीची में अत्रकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। शाम 7 बजे से महाप्रसादी शुरू हुई।
मंदिर ट्रस्ट एवं भक्त मंडल से जुड़े वीरेंद्र गुप्ता और ने बताया महोत्सव में करीब 40 हजार भक्त शामिल हुए। अंतिम भक्त के आने तक महाप्रसादी चलती रही। महाआरती की गई। श्रद्धालुओं से जूठा नहीं छोड़ने का आग्रह भी किया गया। 500 से ज्यादा भक्तों की टीम ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। अन्नकूट महोत्सव के लिए हनुमान जी का पंचमुखी स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया था,जबकि कार्यक्रम की शुरुआत भव्य आरती के साथ की गई।