अगले सत्र में पांच यूजी और तीन पीजी पाठ्यक्रम होंगे शुरू

दैनिक अवंतिका(इंदौर) अगले सत्र में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले कालेजों में नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें पांच यूजी और तीन पीजी कोर्स शामिल हैं। इन कालेजों ने पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन कर रखा है। अब जनवरी में इन कालेजों का निरीक्षण किया जाएगा।उसके आधार पर कालेजों को पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए संबद्धता जारी होगी। करीब 60-60 सीटें रखी हैं। साथ ही कुछ कालेजों ने विधि पाठ्यक्रम भी संचालित करने की इच्छा जताई है, लेकिन इन्हें बार काउंसिल आफ इंडिया की मान्यता मिलना बाकी है, वहीं उच्च शिक्षा विभाग से भी मंजूरी मिलने का इंतजार है।  2024-25 सत्र में कालेजों में स्नातक स्नातकोत्तर की संख्या बढ़ने वाली है, जिसमें बीकाम टैक्सेशन, बीकाम कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीबीए फारेन ट्रेड, बीएससी सीड टेक्नोलाजी, बीए, एमकाम, एमए और एमएससी कोर्स रखे हैं। 2019 में खुले सरकारी कालेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम होंगे, जबकि निजी कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने पर जोर दिया है।जनवरी-फरवरी के बीच इन कालेजों का निरीक्षण होगा। उसके बाद विश्वविद्यालय की तरफ से अप्रैल में पाठ्यक्रम और कालेजों की सूची उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी, फिर काउंसिलिंग में नए पाठ्यक्रम को भी शामिल किया जाएगा। विभाग की काउंसिलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। बीते कुछ वर्षों में विधि विषय के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ गई है। 2020 में जहां 12 विधि पाठ्यक्रम संचालित करने वाले कालेज हुआ करते थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 18 पहुंच चुकी है। इन दिनों तीन और कालेजों ने विधि पाठ्यक्रम शुरू करने पर जोर दिया है। बीएएलएलबी, एलएलबी, बीबीएएलएलबी पाठ्यक्रम शामिल हैं।