दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत गुरूवार 16 नवम्बर को इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रात: 7 बजे से मतदान दलों को विधानसभा क्षेत्रवार मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान दलों को प्रात: 6 बजे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के सामग्री वितरण केन्द्र पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी सचिन शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।