महाकाल मंदिर के पास महाराजवाडा में हेरिटेज धर्मशाला निर्माण की योजना
– हाकर्स जोन, बेसमेंट पार्किंग भी बनाए जाएंगे श्रद्धालुओं को मिलेगी कई तरह की सुविधाएं
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 22 वीं बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय पर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें स्मार्ट सिटी सीईओ एवं निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में महाराजवाड़ा क्रमांक 2 के अन्तर्गत हेरिटेज धर्मशाला, बेसमेंट पार्किंग, हाकर्स झोन बनाए जाने की अनुमति दी गई। इसकी लागत 24.82 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए गए। इसके साथ ही रूद्र सागर का जीर्णोधार 17.83 करोड़ की लागत से किये जाने सम्बंधी प्रस्ताव एवं महाराज वाड़ा क्रमांक 1 परिसर में विशाल हेरिटेज धर्मशाला बनाए जाने हेतु प्रथम चरण के लिये 15.89 करोड़ एवं द्वितीय चरण के लिये 7.14 करोड़ के कार्यो की स्वीकृति। दी गई। स्मार्ट सिटी से संबंधित प्रस्तावों पर अधिकारी ने चर्चा की।
रामघाट क्षेत्र के मंदिर व घाट का जीर्णोद्धार होगा
रामघाट क्षैत्र अन्तर्गत आने वाले सम्पूर्ण मंदिरों, घाटों एंव अन्य विभिन्न कार्यो का जीर्णोधार, बाउण्ड्रीवाल, पेंटिंग कार्य हेतु 15.67 करोड़ की स्वीकृति दी। तारामंडल पर थ्रीडी रेजुलेशन सिस्टम का अपग्रेडेशन कार्य 8.00 करोड़ की स्वीकृति, विक्रम युर्निवसिटी के म्यूजयम को जीर्णोधार एवं नये भवन निर्माण 8.48 करोड़ की लागत से करने की मंजूरी दी। बैठक में कोठी महल से तरणताल एवं उदयन मार्ग क्षैत्र को मार्निंग वाक हेतु पैदल भ्रमण करने वालो के लिए सुविधाजनक रोड़ बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार किये जाने के निर्देश दिये गए।
मन्नत गार्डन की भूमि को मेघदूत वन बनाएंगे
मन्नत गार्डन की शासकीय भूमि पर मेघदूत वन बनाए जाने पर चर्चा की गई। जिसमें पार्किंग एरिया के लिए ले-आउट बनाए जाने, महाकाल मंदिर मे आडियो गाईड की सुविधा के लिए प्रस्ताव तैयार करने, सम्पूर्ण महाकाल क्षैत्र मे हाई रेजुलेशन कैमरे लगाने, जिसमें हेड काउन्टिंग एवं मानिटरिंग की जा सकेगी इत्यादि पर चर्चा हुई।