मासूम भाई-बहन को परिजनों से मिलाया

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पंवासा थाना पुलिस ने मंगलवार-बुधवार रात क्षेत्र के लोगों की सूचना पर बदहवास हालत में घूम रहे मासूम बालक-बालिका को दस्तयाब किया था। दोनों को थाने लाकर पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम सागर पिता लखन चौहान 9 वर्ष और बालिका को अपनी बहन राधिका चौहान होना बताया। दोनों शाजापुर के ग्राम गुलाना के रहने वाले थे। माता-पिता के बारे में पूछताछ करने पर उनका कहना था कि अब दुनिया में नहीं है। एएसआई सावित्री कटारा और आरक्षक रीना चौहान ने शाजापुर के गुलाना में दोनों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया, तब सामने आया कि दोनों के माता-पिता जीवित है और मजदूरी करते है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर दोनों के सुरक्षित होने की सूचना देकर उन्हे पंवासा थाने बुलाया और मासूम भाई-बहन को सुपुर्द किया। परिजनों ने बताया कि मस्ती करने पर डांट लगाई थी, जिसके बाद से दोनों लापता हो गये थे। उनकी तलाश की जा रही थी।

Author: Dainik Awantika