देशी कट्टे के साथ गिरफ्त में आया बदमाश

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बुधवार को पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे से चिमनगंज थाना पुलिस ने छोटी मायापुरी में रहने वाले बदमाश आकाश उर्फ शूटर पिता विनोद उर्फ राजा बंजारा 19 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके पास से देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। जिसके खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।

Author: Dainik Awantika