इको कार से आये थे डीजल चोरी करने 2 बदमाश

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) इको कार में सवार होकर रात के समय खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी किया गया डीजल जप्त किया है। बदमाश गौतमपुरा के ग्राम मेढ़कवास के रहने वाले है। उन्हेल थाना प्रभारी कुशलसिंह रावत ने बताया कि मंगलवार को धोबी मोहल्ला में रहने वाले शाकीर पिता रहमत शाह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपना टैंकर क्रमांक एमपी 13 एच 1036 मधुवन ढाबा उज्जैन रोड पर खड़ा किया था। जिसके डीजल टैंक का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने करीब 300 लीटर डीजल चोरी कर लिया है। मामले में प्रकरण दर्ज जांच शुरू की गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये।   जिसमें इको कार दिखाई दी। जिसकी तलाश करने पर उन्हेल-नागदा मार्ग पर खजुरिया खाल के पास से इको कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने कार में सवार गौतमपुरा के ग्राम मेढ़कवास में रहने वाले जीवन पिता पोपसिंह राजपूत 22 वर्ष और शुभम पिता चंदरसिंह भील 23 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने मधुवन ढाबे के समीप खड़े टैंकर से डीजल चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी कार से 250 लीटर डीजल से भरी केन और प्लास्टिक का पाइप बरामद कर कार को जब्त कर लिया। दोनों के खिलाफ डीजल चोरी करने का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। कुछ घंटो में ही मामले का खुलासा करने में प्रधान आरक्षक महेंद्र मिश्रा, रामेश्वर पटेल की भूमिका मुख्य रही।