शुक्रवार को जिले में 1827 मतदान केन्द्रो पर होगा मतदान -464 केन्द्रो पर महिला संभालेगी कमान, 8040 कर्मचारियों को सौंपा जिम्मा
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) विधानसभा चुनाव में मतदान की खड़ी करीब आ चुकी है। बुधवार शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार थम गया। अब शुक्रवार को जिले की सात विधानसभा सीटो पर मतदान के लिये 1827 केन्द्र बनाए गये है। जिसमें 464 केन्द्रो की कमान महिलाओं को सौंपी गई है।बुधवार को विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासनिक संकुल भवन के तृतीय तल पर जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरूषोत्तम ने एसपी सचिन शर्मा के साथ मतदान को लेकर मीडिया को जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि जिले में 15 लाख 32 हजार 989 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग 17 नवबंर शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कर सकेगें। जिले में 1827 मतदान केन्द्र बनाए गये है। जिसमें आदर्श मतदान केन्द्रों की संख्या 68 होगी। 241 मतदान केन्द्र संवेदनशील के रूप में चिन्हित किये गये है। मतदान के लिये 185 सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेगें। वहीं 8040 कर्मचारियों पर मतदान प्रक्रिया को पूरा करने की जिम्मेदारी रहेगी। जिले के मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिये 4 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। जिसमें स्थानीय पुलिस बल के साथ बाहर से आई सुरक्षाबल की कंपनियां शामिल है। मतदान करने वाले पुरूषों की संख्या 7 लाख 74 हजार 349 है, वहीं महिला मतदाता 7 लाख 58 हजार 579 है। 70 थर्ड जेंडर भी अपने मतों का उपयोग कर सकेगें। निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के अनुसार 1824 मतदान केन्द्रों में से नागदा-खाचरौद विधानसभा सीट के लिये 271, महिदपुर में 262, तराना में 238, घट्टिया में 279, उज्जैन उत्तर में 257, उज्जैन दक्षिण में 285, बडऩगर में 323 मतदान केन्द्र बनाए गये है। जिसमें नागदा-खाचरौद के 30, महिदपुर के 32, तराना में 26, उज्जैन उत्तर में 55, उज्जैन दक्षिण में 31 और बडऩगर में 30 मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित किया गया है। जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है। टॉवर पर भाजपा-कांग्रेस हुई आमने-सामने बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था, इससे पहले दोपहर में टॉवर चौक पर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गये। स्थिति तनावपूर्ण बनती देख एएसपी जयंतसिंह राठौर, गुरूप्रसाद पाराशर, सीएसपी दीपिका शिंदे सहित पांच से छह थानों के प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि टॉवर पर भाजपा प्रत्याशी चुनावी जनसंपर्क में पहुंचे थे, उसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी भी अपनी रैली के साथ टॉवर चौक पर आ गये। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं आमने-सामने होने पर हालत तनावपूर्ण हो गये थे। पुलिस टॉवर चौक से मामला शांत कराकर लौटने वाली थी कि उत्तर विधानसभा सीट के भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों की रैली का देवासगेट पर आमना-सामना हो गया। पुलिस तत्काल देवासगेट पहुंची और माहौल को शंात कराकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग रवाना किया।