भाजपा प्रत्याशी लोधी की पत्नी पर रुपये बांटने का मामला थाने में दर्ज

घुवारा। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी व उनके परिजन सहित सगे संबंधी शासन के नियमों को दरकिनार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां चुनाव आयोग आचार संहिता का पालन कराने के लिए तत्पर दिखाई दे रहा है, लेकिन बड़ा मलहरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रदुम्न सिंह लोधी द्वारा के आचार संहिता का उल्लघंन के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। आरोप है कि जनसमर्थन न मिलने के कारण पांच वर्षों में क्षेत्र से लूट खसोट करके कमाया हुआ पैसा वो विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास की उपमा देकर मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे हैं।

उसी तारतम्य में बड़ामलहरा विकास खण्ड के ग्राम कायन में कार्तिक माह में कार्तिक स्नान कर महिलाओं के बीच भाजपा प्रत्याशी प्रधुम्न सिंह लोधी की पत्नी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर कतकारियों को पैसा बांटने लगी, जिसका वहां वीडियो बनाकर बड़ामलहरा निर्वाचन आयोग द्वारा एफएसटी टीम को जांच सौंपी। एफएसटी ने वीडियो में पैसा बांटने की पुष्टि करते हुए सही पाया। गुलगंज थाना में भाजपा प्रत्याशी प्रधुम्न सिंह लोधी की पत्नी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में धारा 188,171eके मामला कायम कर जांच में लिया गया है।