कांग्रेस प्रत्याशी की छवि खराब करने एडिट वीडियो किया वायरल…
उज्जैन। जहां इस बार अपने आपको सनातनी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी की सनातनी प्रत्याशी माया त्रिवेदी कड़ी टक्कर दे रही है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने वाली माया त्रिवेदी की सनातन की छवि किसी से छुपी नहीं है, जिसे धूमिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है और एडिट वीडियो चलाकर इनकी छवि को धूमिल करने के लिए कुछ ऐसा भ्रम फैला रही है, जिससे कि मतदाता इनके झूठ के फेर में पड़ जाए और उनकी बजाय भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट दें, लेकिन एडिट वीडियो चलने की जानकारी लगते ही इस बात की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी के पति राजेश त्रिवेदी ने निर्वाचन आयोग में की है और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया है।
भाजपा को सता रहा हार का डर….वीडियो में है यह गड़बड़…
क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहे एडिट वीडियो को लेकर जब अमर उजाला द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला कि तीन वीडियो को एडिट कर यह वीडियो बनाया गया है, जिसमें पहला वीडियो उस समय का है जब बाबा महाकाल की सवारी पर कुछ लोगों द्वारा कुल्ला कर थूका गया था। दूसरा वीडियो इसी घटना को लेकर कंट्रोल रूम पर किए गए प्रदर्शन के दौरान का है। वही तीसरा वीडियो जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी मकान न तोड़ने की बात कर रही है यह वीडियो बाबा महाकाल की सवारी पर कुल्ला करने वालों के समर्थन का नहीं बल्कि सिंहस्थ क्षेत्र का है, जिसमें माया त्रिवेदी यह कहती हुई दिखाई दे रही है कि सिंहस्थ क्षेत्र में जिन लोगों ने भी मकान बना लिए हैं। यह उनकी भूल जरूर है लेकिन वह इन लोगों के मकान नहीं टूटने देगी। इस वीडियो को एडिट कर ऐसा बताया जा रहा है जैसे वह सिंहस्थ क्षेत्र नहीं बल्कि बाबा महाकाल की सवारी पर कुल्ला करने वालों के मकान तोड़ने वालों के पक्ष में खड़ी हो जिसे गलत बताते हुए इस एडिट वीडियो की शिकायत निर्वाचन में की गई है।