इंदौर। 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इंदौर में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए नगर निगम ने काफी मेहनत की है। निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता के सभी कार्यक्रम चलाए गए, छोटे छोटे प्रयासों को भी इसमें शामिल किया गया है। हर्षिका सिंह ने उम्मीद जताई कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।