भंवरकुआं और खजराना चौराहे पर माह के अंत में लगाएंगे 50 मीटर लंबा स्टील गर्डर
दैनिक अवंतिका(इंदौर) इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में चार प्रमुख चौराहों खजराना, भंवरकुआं, फूटी कोठी और लवकुश चौराहे पर फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। खजराना और भंवरकुआं चौराहे पर इस माह 50 मीटर लंबा स्टील गर्डर लगाया जाएगा। पियर पर कैपिंग का कार्य पूरा कर इस माह के अंतिम सप्ताह में गर्डर को जोड़ा जाएगा। जो अलग- अलग हिस्सों में बनकर पहुंचा है।भवरकुआं, खजराना और फूटी कोठी चौराहा पर यातायात 1 की सुगमता के लिए चौराहे पर पियर के स्थान पर स्टील गर्डर लगाया जा रहा है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने चौराहे पर पियर के स्थान पर 50 मीटर लंबा स्टील गर्डर लगाने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार तीनों चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण जारी है।भंवरकुआं और खजराना चौराहे का स्टील गर्डर अंकलेश्वर में तैयार हो चुके है, जबकि फूटी कोठी का का स्थान जमशेदपुर में तैयार किया जा रहा है। आइडीए के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार का कहना है कि तीनो चौराहों पर कंपोजिट स्टील लांचिंग की जाएगी।पियर की कैपिंग का फाइनल कार्य पुरा कर इस माह गर्डर लगाया जाएगा। खजराना चौराहे पर यातायात की सुगमता के लिए स्टील गर्डर अंकलेश्वर में तैयार होकर चौराहे पर है कि तीनों चौराहों पहुंच चुका है। पियर की कैपिंग पूरा कर गर्डर की पर कंपोजिट स्टील लांचिंग की जाएगी। गर्डर अलग अलग हिस्सों में गर की लांचिंग की बनकर आई है। अब चौराहे पर लगाने के दौरान इनको जाएगी। खजराना जोड़ा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि नवंबर के की स्टील आखिरी माह में यह गर्डर लगाया जाएगा।भंवरकुआ चौराहे पर यातायात की सुगमता के पियर को कैपिंग का लिए निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण दो भुजाओं में किया जा रहा है। इसकी ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ वाली भुजा के पियर तैयार करने के लिए सर्विस रोड में यातायात परिवर्तित किया जाएगा। खजराना चौराहे पर इसके लिए होलकर साइंस कालेज की सर्विस रोड यातायात की सुगमता पर डामर बिछाया गया है। दो दिन बाद वाहनों को के लिए लगाया जाने यहां से गुजारा जाएगा