महाकाल मंदिर के बाहर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई आज सुबह शुरू हुई
– पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में चली जेसीबी
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर के बाहर 11 मकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई आज गुरुवार की सुबह जल्दी प्रशासन ने शुरू की। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। मकान तोड़ने से पहले ही लोगों ने अपना सामान हटा लिया था।
सुबह प्रशासन का अमला मंदिर क्षेत्र में पहुंचा और जेसीबी लगाकर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के लिए इन मकानों को तोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने बकायदा सभी मकानों का अधिग्रहण किया है और नियम अनुसार मकान मालिकों को उसका मुआवजा भी दे दिया गया है। हालांकि लोगों ने इसका भारी विरोध किया था। लेकिन शासन, प्रशासन ने महाकाल मंदिर विस्तार के लिए इसे तोड़ना ही उचित समझा। इसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। मकान तोड़ने की कार्रवाई मंदिर क्षेत्र के जयसिंह पुरा की तरफ से की गई है। सुबह उज्जैन से जिला प्रशासन, नगर निगम तथा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम रोड चौड़ीकरण के चलते रास्ते में आ रहे मकानों की नगर निगम ने तोड़फोड़ शुरू कर दी है। इसके बाद महाकाल मंदिर के सामने 11 मकान तथा उनके आगे बनी दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार अभिषेक शर्मा के अनुसार प्रभावित 11 मकान मालिकों को नोटिस तथा मुआवजा राशि दी जा चुकी है।