तनाव में चल रहे आईटीआई छात्र ने किया सुसाइड
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) दो बार फेल होने पर तनाव में चल रहे आईटीआई छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। छात्र भाई के साथ उज्जैन में किराये का मकान लेकर रहता था। पंवासा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। मक्सीरोड पांड्याखेड़ी में रहने वाले अलफेज पिता मोहम्मद शहजाद गौरी 20 वर्ष को बुधवार शाम भाई फैजान अस्पताल लेकर पहुंचा था। डॉक्टरों ने जहर खाने से गंभीर हुई हालत को देखते हुए तत्काल उपचार के लिये भर्ती किया, लेकिन अलफेज के शरीर में जहर फैल चुका था। हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी उसे बचाने के प्रयास डॉक्टरों द्वारा किये जाते रहे, लेकिन गुरूवार तड़के उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पंवासा थाना पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां मृतक के भाई फैजान से पूछताछ में सामने आया कि अलफेज आईटीआई में 2 बार फेल हो चुका था, जिसके बाद से तनाव में चल रहा था। दोनों भाई माकडोन के रहने वाले है और पढ़ाई के सिलसिले में मक्सीरोड पर किराये का मकान लेकर रहते थे। शाम जब वह घर पहुंचा तो अलफेज की तबीयत बिगड़ी देख अस्पताल लेकर पहुंचा था। पुलिस के अनुसार भाई के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन शव अंतिम संस्कार के लिये माकडोन लेकर गये है। घटनास्थल का कमरा सील किया गया है, जिसे मृतक के अंतिम संसर के बाद परिजनों की मौजूदगी में खोलकर जांच शुरू की जाएगी।