मंगलनाथ मंदिर पहुंची कार का कांच फोडऩे वाली गैंग -इंदौर से आये परिवार का उड़ाया पर्स

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शहर में कारों के कांच फोडऩे वाली गैंग काफी समय से सक्रिय दिखाई दे रही है। महाकाल मंदिर के आसपास और फ्र्रीगंज में वारदात कर चुकी गैंग गुरूवार को मंगलनाथ मंदिर पहुंची थी। इंदौर से आये परिवार की ब्रेजा कार का कांच फोड़ पर्स उड़ाया गया। जिसमें आभूषण, मोबाइल और नगद राशि रखी हुई थी।इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र सुंदरनगर में रहने वाला राहुल पिता कैलाश सिकरवार 30 वर्ष परिवार के साथ ब्रेजा कार में सवार होकर उज्जैन आया था। परिवार दोपहर में मंगलनाथ मंदिर पहुंचा था। जहां कार लॉक करने के बाद दर्शन करने चला गया। इस बीच अज्ञात बदमाशों ने कार का कांच फोड़कर उसमें रखा पर्स चोरी कर लिया। परिवार के लौटने पर कांच फूटा और पर्स गायब मिला। जिसमें एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल, 2500 रूपये नगद और सोने की नत्थ रखी हुई थी। राहुल सिकरवार ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर दर्ज कराई। बुधवार को महू के जवाहरनगर से आये तिवारी परिवार महाकाल दर्शन करने आया था, उन्होने अपनी कार जयसिंहपुरा स्थित प्रायवेट पार्किंग हनुमंत में खड़ी की थी। बदमाशों ने कांच फोड़कर लेडिस पर्स चोरी किया था। जिसमें 15 सौ रूपये नगद, मोबाइल और सोने के टॉप्स रखे थे। 11 नवबंर को बदमाशों ने नृसिंहघाट संतोषी माता मंदिर के पास खड़ी की गई कार का कांच भी बदमाशों ने फोड़ा था। महाकाल पुलिस ने शिवाजी पार्क में रहने वाले अवि बागड़ी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। 6 नवबंर को कांच फोडऩे वाली गैंग ने फ्रीगंज में आगर से आये किराना व्यापारी मोहित सोलंकी की कार का कांच तोड़कर 50 हजार से भरा बेग उड़ा दिया था। यहीं नहीं इससे पहले महाकाल लोक पार्किंग में खड़ी पूणे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की कार का कांच फोड़कर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। इससे पहले श्रावण-भादौ मास में भी कई श्रद्धालुओं के साथ रामघाट, महाकाल मंदिर के आसपास, शंकराचार्य चौराहा पार्किंग के साथ फ्रीगंज क्षेत्र में वारदात होना सामने आ चुका है। लेकिन लगातार सक्रिय दिखाई दे रही गैंग का पता शहर की पुलिस नहीं लगा पा रही है।