क्षिप्रा नदी में मिली लाश, हाथ पर लिखा है धीरज-शिनाख्त के प्रयास कर रही पुलिस
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) भूखी माता मंदिर के पास गुरूवार दोपहर क्षिप्रा नदी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। जिसके हाथ पर धीरज लिखा होना सामने आया है। आसपास के लोगों से शिनाख्त के प्रयास करने पर उसकी पहचान नहीं हो पाई। मामले में मर्ग कायम किया गया है। महाकाल थाना एसआई विरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि भूखी माता मंदिर के पास क्षिप्रा नदी में एक युवक का शव देख लोगों ने सूचना दी थी। एएसआई गौरीशंकर के साथ मौके पर पहुंच गोताखारों से लाश को बाहर निकाला गया। युवक बनिया और अंडरवियर में था। जिसके हाथ पर नाम गुदा होना सामने आया। घाट पर मृतक युवक के कपड़े और जूते रखे मिले है। आसपास के लोगों से उसकी पहचान के प्रयास किये गये, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। जिले के थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी मांग गई, शाम तक युवक के बारे में पता नहीं चल पाया था। मृतक का फोटो इंदौर, देवास सहित आसपास के जिलों में भेजा गया, ताकि उसके परिजनों का पता लगाया जा सके। मामला प्रथमदृष्ता हादसा प्रतीत हो रहा है। शिनाख्त होने पर ही घटना की सही वजह सामने आ पायेगी। इंदौर गेट से मिला युवक का शवमहाकाल पुलिस ने इंदौरगेट शराब दुकान के पास से भी एक व्यक्ति का शव बरमाद किया है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार मृतक 45 वर्ष का प्रतीत हो रहा है। उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। इधर वृद्धा की नहीं हुई पहचानचिमनगंज थाना पुलिस ने कानीपुरा मार्ग अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी क्षेत्र के तेल कारखाने के पीछे से बुधवार सुबह एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर गुरूवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को दफनाया गया है। शव मिलने के बाद सामने आया था कि वृद्धा क्षेत्र में काफी समय से भिक्षा मांगकर अपना जीवन ज्ञापन कर रही थी।