सब्जी मंडी से चोरी हुआ 30 हजार का मोबाइल

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मालीपुरा सब्जी मंडी में अंकुर पिता महेन्द्र कुमार नाहर निवासी सूरजनगर के पास पाश्र्वनाथ नगर 12 नवबंर को खरीददारी के लिये पहुंचा था। इस दौरान भीड़ के बीच अज्ञात बदमाश ने उसकी जेब से 30 हजार रूपये कीमत का मोबाइल चोरी कर लिया। अंकुर ने मामले की शिकायत देवासगेट थाना पुलिस को की। पुलिस ने तीन दिनों की जांच के बाद मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika