उज्जैन मतदान की शुरुआत : कलेक्टर.. एसपी..ने लाइन में लगकर आम मतदाता की तरह सपरिवार किया मतदान

उज्जैन। सुबह से आज मतदान की प्रक्रिया शरू हुई मतदाता अपने घर से नकले और वोट डाला वही प्रशासनिक व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सबसे पहले मतदान कर वोटिंग की शुरुआत की कोठी के समीप मिट्टी परीक्षण शाला के पिंक मतदान केन्द्र क्रमांक-204 में कलेक्टर ने सपरिवार लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान कलेक्टर ने सपरिवार अपनी पत्नी वीणा सिंह, उनके पिता सत्येंद्रदेव सिंह और उनके पुत्र स्वास्तिक सिंह ने मतदान किया।

अधिकारियों के बाद आम मतदाताओ की मतदान प्रक्रिया की हुई शुरूआत….. 

इसी तरह पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। वही दशहरा मैदान पिंक मतदान केंद्र पर नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह ने सपत्निक मतदान किया। इसके बाद आम मतदाताओ ने लाइन में लग कर वोट डाले अब मतदान प्रक्रिया दौर सेर शाम तक जारी रहेगा इधर जिला प्रशासन ने शहर के तमाम मतदान केंद्र पर सुरक्षा एवं व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये थे ।