उज्जैन जिले में 9:00 बजे तक 13.88 मतदान हुआ
उज्जैन । सुबह 9:00 बजे तकउज्जैन। उज्जैन जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान करते हुए मतदाता नई सरकार चुनेंगे। इसके लिए जिले में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह 09 बजे तक जिले में 13.88 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जैन उत्तर में 9:00 बजे तक 9.31 वह उज्जैन दक्षिण में 10.82 हो चुका था नागदा15.08 महिदपुर 15.56 तराना 17 .23 घटिया 16.64 बड़नगर 13.71 उज्जैन जिले में 9:00 बजे तक13.88 मतदान हो गया था वही मतदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया ।
साथ ही दशहरा मैदान पर बूथ को क्रमांक 197, 198 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है इसके अलावा कोठी रोड के सरकारी क्वार्टर को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है इस मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई। इसके अलावा मॉडल स्कूल वाले मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लंबी लाइन लग रही थी।मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।इसके साथ ही सात विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तीन दिसंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की मतगणना की जाएगी।