उज्जैन जिले में 5:00 बजे तक 70.86 मतदान हुआ

उज्जैन। उज्जैन जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के सभी केंद्रों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई। दोपहर 5 बजे तक जिले में 70.86 प्रतिशत मतदान हो चुका था। उज्जैन उत्तर में दोपहर 5:00 बजे तक 62.03 वह उज्जैन दक्षिण में 62.02 हो चुका था नागदा खाचरोद 71.75, महिदपुर 79.25, तराना 76.04, घटिया 73.52, बड़नगर73.05, उज्जैन जिले में दोपहर 5:00 बजे तक 70.86मतदान हो गया था मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।इसके साथ ही सात विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तीन दिसंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की मतगणना की जाएगी।