ढांचा भवन में फर्जी मतदान करने वाले पकड़ाने के बाद हुए फरार
उज्जैन। मतदान क्रमांक 154 ढांचा भवन आलोक हाई सेकेंडरी स्कूल में दो युवक फर्जी मतदान करते हुए पाए गए। जब उन्हें फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा तो वह के चुंगल से छूटकर मौके से भाग निकले पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उनके पास से दो नाम लिखी हुई डुप्लीकेट पर्ची भी मिली है।