टंट्या भील की जन्मस्थली से मिट्टी लेकर पातालपानी पहुंचेगी कलश यात्रा

ब्रह्मास्त्र इंदौर। अमर क्रांतिकारी टंट्या भील के व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई आयोजन आगामी दिनों में आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें मुख्य कार्यक्रम 4 दिसंबर को इंदौर जिले के पातालपानी में होगा। कल इसकी तैयारियों की समीक्षा भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की।
सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार 4 दिसंबर को टंट्या भील को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के उद्देश्य से पातालपानी में भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन के पूर्व टंट्या भील की जन्म स्थली बड़ोद अहीर की मिट्टी को लेकर कलश यात्रा निकलेगी। दूसरी यात्रा सैलाना से शुरू होगी, जो पातालपानी में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होगी।
टंट्या भील की जन्म स्थली बड़ोद अहीर से 27 नवंवर को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जबकि सैलाना से 29 नवंबर को यात्रा शुरू होगी। दोनों यात्राएं इंदौर और उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों से होते हुए धार में 3 दिसंबर को आकर मिलेगी। जिसके बाद दोनों यात्राएं 4 दिसंबर को पातालपानी आएगी।