ठंडी हवाओं के बीच मतदान का जोश अलसुबह से शुरू। लोकतंत्र के महायज्ञ में आदर्श मतदाता चुनने निकल पड़े अपनी सरकार

दैनिक अवंतिका(इंदौर) शुक्रवार को कल मतदान के तय समय सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर शाल और स्वेटर पहनकर मतदाता अपने मत का उपयोग करते हुए दिखाई दिए। इस बार सुबह से ही मतदाताओं का जोश मतदान के लिए देखते ही बन रहा था। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले भगवान की शरण ली। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं रमेश मेंदोला ने एक साथ मिलकर भगवान शिव की आराधना की, तो वही विधानसभा पिंटू जोशी ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चना की। इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने अपने परिवार जनों के साथ अपने-अपने पोलिंग बोर्ड पर जाकर मतदान किया। विधानसभा क्रमांक 1 में आने वाले कालानी नगर क्षेत्र में पंकज हाई स्कूल पोलिंग बूथ इतना कंजेस्टेड बनाया है की मतदाताओं को सड़क पर खड़े रहकर लाइन लगाना पड़ी। वही बुजुर्गो को भी काफी असुविधा हुई। छोटी छोटी गलियों में कई प्राइवेट स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है ,जिसमें प्रवेश और निकासी के लिए भी बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। रामकृष्ण मिशन स्कूल किला मैदान को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इसे मालवा की थीम पर तैयार किया गया है, जिसमें किड्स जोन के साथ फीडिंग रूम भी बनाया गया है। इस पूरे मतदान केंद्र की साज सज्जा में मालवा की संस्कृति को भी पिरोया गया है। रामकृष्ण मिशन स्कूल के बूथ पर पुलिस कर्मियों ने बाहर लगी भाजपा की टेबल पर आपत्ति जताते हुए बैनर और झंडा नहीं लगने दिए वही मात्र एक टेबल और दो कुर्सी की अनुमति दी गई। कहीं देर तक पुलिस एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच बहसबाजी भी चलती रही। इस बार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से गले में भगवा रंग का दुपट्टा ओढ़ा हुआ है जो मतदान केंद्र के आसपास भी घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इसी तरह से बड़े गणपति चौराहा स्थित छात्राओ के बने शासकीय स्कूल को पिंक मतदान केंद्र की थीम से समझाया गया है, जिसमें महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की सुविधा भी दी गई है। शुक्ला नगर बस्ती में शैलेश गर्ग एवं सुभाष सिरसिया द्वारा एक दिव्यांग दंपत्ति की मदद कर उन्हे पोलिंग बूथ तक आसानी से पहुंचाने में मदद करते नजर आए। निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर के थानों का पुलिस पर एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है ताकि सभी व्यवस्थाएं ठीक प्रकार से चलती रहे इस बार कई जगह अपने नाम कटने की बात भी सामने आई है।
इस पर सेक्टर अधिकारी से अन्य निर्वाचन अधिकारी से बातचीत करते नजर आए।