अगले साल मिल सकती है है इंदौर-धार ट्रेन की सौगात

दैनिक अवंतिका(इंदौर) पिछले लगभग 15 सालों से कछुआ चाल से चल रहे इंदौर – दाहोद रेल परियोजना के काम ने अब रफ्तार पकड़ ली है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल तक इंदौर – धार ट्रेन की सौगात मिल सकती है। दरअसल, इंदौर – दाहौद रेल परियोजना 15 साल पुरानी है। कम बजट मिलने एवं अन्य वजहों से इसका काम काफी धीमी गति से चल रहा था। बावजूद इसके, अब 205 किलोमीटर की इस रेल लाइन पर 20 24 तक इंदौर से धार के बीच रेल कनेक्टिविटी शुरू करने का लक्ष्य तय कर दिन और रात तेज गति से काम शुरू कर दिया है।टीही की सुरंग का काम भी अब अंतिम चरण में चल रहा है। इसी प्रकार, इंदौर से पीथमपुर के बीच 22 किलोमीटर के हिस्से में पटरियां बिछा भी दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले का है लक्ष्य – साल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले इंदौर-धार तक ट्रेन चलाने की तैयारी है। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। इस काम में सबसे बड़ी बाधा टीही सुरंग का निर्माण था, जो अब 75 फीसदी हो चुका है। इसी के चलते अब यह उम्मीद की जा रही है। कि मार्च 2024 तक इंदौर- धार ट्रेन की सौगात मिल सकती है।

Author: Dainik Awantika