कई जगह मारपीट और हंगामे, शाम 5 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान
दैनिक अवंतिका(इंदौर) मप्र विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर में भी मतदान का उत्साह देखते ही बना। स्वच्छता में नंबर वन इंदौर ने सुबह से ही मतदान के लिए लाइनें लगाना शुरू कर दीं थी। सुबह मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा जो दिन चढ़ने के साथ चढ़ता गया। युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंचे। लोग अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्रों तक आ रहे थे। सुबह साइकिलिंग, मार्निंग वाक और रनिंग करने वालों ने सबसे पहले वोट डाले। सुबह के सत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया। शाम पांच बजे तक 66.3 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सुबह 9 बजे सिर्फ 6.52 प्रतिशत मतदान हुआ था जो 11 बजे 23.5 प्रतिशत, 1 बजे 39.4 प्रतिशत, 3 बजे 53.1 प्रतिशत, 5 बजे 66.3 प्रतिशत तक पहुंचा। मतदान के दौरान कई जगह विवाद हुए और पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा। इंदौर जिले की नौ सीटों पर कुल 92 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
2023 पांच बजे तक मतदान 2018 2013
इंदौर 1 – 63.5 प्रतिशत 64.97 69.26
इंदौर 2 – 61.1 प्रतिशत 65.63 64.85
इंदौर 3 – 65.7 प्रतिशत 68.31 70.44
इंदौर 4 – 65.1 प्रतिशत 68.27 67.75
इंदौर 5 – 62.1 प्रतिशत 67.31 65.67
राऊ – 65.72 प्रतिशत 73.32 74.63
महू – 65.9 प्रतिशत 78.03 79.42
सांवेर – 75.6 प्रतिशत 78.47 80.97
देपालपुर – 75.3 प्रतिशत 81.09 82.62
जिले में – 66.3 प्रतिशत 75.63 72.69