मतदाताओं को फ्री में पोहे जलेबी की घोषणा ने जुटाई भीड़

दैनिक अवंतिका(इंदौर) इंदौर का 56 दुकान खानपान के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां पर सुबह सात बजे से ही भीड़ उमड़ पड़ी। 56 दुकान पर कई दुकानदारों ने यह घोषणा की थी कि वे मतदान करके आने वालों को सुबह नौ बजे तक निःशुल्क पोहे जलेबी खिलाएंगे। इस घोषणा की वजह से सुबह सात बजे से ही यहां पर लाइनें लगना शुरू हो गई थी। लोग सुबह सात बजे मतदान करने के तुरंत बाद ही यहां पर आने लगे थे।

Author: Dainik Awantika