पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सीईओ ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत शुक्रवार 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर प्रात: कोठी के समीप मिट्टी परीक्षण शाला के पिंक मतदान केन्द्र क्रमांक-204 में सपरिवार लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, उनके पिता सत्येंद्रदेव सिंह और उनके सुपुत्र स्वास्तिक सिंह ने मतदान किया। साथ ही लाइन में लगकर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। पिंक मतदान केन्द्र क्रमांक-204 पर महिलाओं ने कलेक्टर, एसपी, सीईओ आदि को तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। महिला कर्मचारियों ने इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। पिंक मतदान केन्द्र बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया। कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने पीठासीन अधिकारी डॉ. फरहीन सय्यद एवं पीठासीन अधिकारी 1, 2, 3 आदि को अच्छे कार्य की शुभकामना दी और पीठासीन अधिकारी एवं पी-1, पी-2, पी-3 ने मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई। कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ ने सबको मतदान करने की अपील की।