उत्तर भारतीय लोगों का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजन
इंदौर । उत्तर भारतीय लोगों का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजन माना जाता है जिसे बड़ी धूम-धाम से उत्तर भारतीय लोग मनाते है, जहां इसी कड़ी में 17 से 20 नवम्बर तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर इंदौर में रहने वाले लाखों उत्तर प्रदेश के निवासी अपने वतन लौटते है जिससे ट्रेनों में खासी भीड़ बढ़ जाती है ।
जिसको ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंदौर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए व्यपाक इंतेजाम किये जा रहे है, रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि दीपावली के 6 दिनों बाद उत्तर भारतीयों का महापर्व छठ पूजा मनाया जाता है, जहां बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश की चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कोच भी जोड़ें गए हैं।