चुनाव के बीच महाकाल में गुजराती श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटलों पर प्रशासन की नजर

उज्जैन। विधानसभा चुनाव के बीच ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों गुजराती श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड रही है। इधर प्रशासन की होटलों में ठहरने वाले बाहरी यात्रियों पर नजर है। बिना आईडी के किसी भी यात्री को ठहरने के लिए मनाही के आदेश है।

पुलिस खासकर महाकाल मंदिर क्षेत्र, रेलवे व बस स्टैंड के आसपास की सभी बड़ी-छोटी होटलें, धर्मशाला आदि पर नजर रख रही हैं। वहीं कई जगह चैकिंग तक की जा रही है। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव में आसामाजिक तत्व यात्री बनकर किसी भी तरह की हरकत कर सकते हैं। इसलिए पहले तो प्रशासन व पुलिस की ओर से होटलों को जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया गया था कि चुनाव में मतदान से 48 घंटे पहले तक किसी भी यात्री को ठहराया ही नहीं जाए। लेकिन होटल वालों ने इसका विरोध कर जब यह बताया कि यात्रियों ने कई दिनों पहले से ऑनलाइन बुकिंग करा रखी है। रुपए भी जमा है और वे उज्जैन भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन्हें ठहरने से कैसे मना कर सकते हैं। प्रशासन ने इसमें राहत देकर कहा है कि किसी भी यात्री को बिना आईडी के नहीं ठहराए। संदिग्धों पर नजर रखे। उज्जैन में बाहरी श्रद्धालुओं के आने से महाकाल लोक भी इन दोनों फूल चल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के लिए निजी गार्डों की संख्या बढ़ा दी है।