नेहरू स्टेडियम में अलसुबह तक चलता रहा ईवीएम मशीन जमा करने का सिलसिला। सबसे अंत में विधानसभा 4 की मशीनों पर लगा ताला

दैनिक अवंतिका(इंदौर) चुनाव के दौरान धीमी गति से किए गए मतदान के चलते हैं शाम 6 बजे के बाद अधिकांश मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही। समय से पहले पहुंचे मतदाताओं को दिए गए टोकन के कारण अधिकांश मतदान केंद्र पर रात 8 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही। स्टेडियम में मतदान सामग्री जमा करने पहुंचे दल के बीच पहली बार हुई अवस्थाओं के चलते देर रात तक सामग्री जमा कर स्ट्रांग रूम सील करने का दौर चला। रात 1 बजे सबसे पहले सांवेर की ईवीएम को जमा किया गया — सबसे पहले रात 1 बजे के लगभग सांवेर विधानसभा की मशीनों को जमा कर स्ट्रांग रूम बंद किया गया। सबसे अंत में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 और 4 की मशीनों को सुबह 5.30 तक जमा कर स्ट्रांग रूम बंद कर दिया गया था। मशीनों को सेल करते समय कुछ प्रत्याशी ही स्टेडियम पहुंचे थे वही उनके अभिकर्ता पूरे समय डटे रहे। कल दोपहर में मशीनों की स्क्रूटनी की गई, जिसमें सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी और उनके अभिकर्ता भी उपस्थित हुए। यह एक औपचारिकता ही रही, क्योंकि चुनाव के दौरान सामने आई शिकायतों के आधार पर रजिस्टर से मिलान किया जाता है जिस तरह की कोई घटना इंदौर में सामने नहीं आई है। देर रात तक मतदान दलों के वापसी का सिलसिला जारी रहा — सेक्टर अधिकारियों की मशीन जमा स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा चुनाव के दौरान सेक्टर अधिकारियों को दी गई रिजर्व मशीनों जो अचानक सामने आने वाली परेशानी के बाद मतदान केंद्र पर बदलाव के लिए पहुंचाई जानी थी उक्त मशीन है । वापस जमा करने के लिए निर्वाचन भवन में कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। निर्वाचन कार्यालय इस व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी ही भूल गया बाद में सूचना आने पर रात के समय अचानक कुछ अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई और उनसे मशीन जमा कराई गई। हो रही निगरानी, बल तैनात — ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में इंदौर के नेहरू स्टेडियम के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। अब इन ईवीएम को 3 दिसंबर को खोला जाएगा। इसके बाद मतगणना होगी। इंदौर में हुए मतदान का ये अंतिम चार्ट भी सुबह ही तैयार किया गया जिसके अनुसार इंदौर जिले में कुल मतदान 73.79 प्रतिशत रहा। जो पिछले चुनाव से लगभग ढाई फीसदी ज़्यादा रहा।